जनपद हापुड़ में आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप के बीच बुधवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने गढ़ रोड सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित मिले। इस पर अधिकारियों को फटकार लगी, एक दिव्यांग ने हड्डी रोग विशेषज्ञ की शिकायत डीएम से की। सीएमओ ने संज्ञान लेकर शाम को उनका स्थानांतरण गढ़ सीएचसी में कर दिया।
जिले के छह सीएचसी में सिर्फ हापुड़ सीएचसी में ही नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। जिन्हें बेहतर उपचार देने के निर्देश हैं, लेकिन सीएचसी में नियुक्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय कुमार और ऑक्टोमैटिस्ट मधुलिका बुधवार को अस्पताल नहीं पहुंची। सुबह करीब दस बजे डीएम प्रेरणा शर्मा ने औचक निरीक्षण किया, सबसे अधिक मरीजों की भीड़ नेत्र रोग विभाग के बाहर थी।
डीएम के निरीक्षण में चिकित्सक अनुपस्थित मिले, इस पर अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि दोनों को आई फ्लू हो गया है, इस कारण वह अवकाश पर हैं। डीएम ने नाराजगी जताई कि जब आई फ्लू इतना अधिक फैल रहा है तो यहां चिकित्सकों की व्यवस्था क्यों नहीं है।
इसी दौरान एक दिव्यांग मरीज से डीएम प्रेरणा शर्मा ने फीडबैक लिया। मरीज ने बताया कि सोमवार को लगे शिविर में आई थी, लेकिन जांच को लेकर उसे फिर अस्पताल बुलाया गया है। आने-जाने में काफी परेशानी होती है। अधीक्षक डॉ.दिनेश खत्री ने बताया कि दिव्यांग बोर्ड के कैंप के दौरान आने वाले मरीजों का उसी समय निस्तारण कराया जाता है, इस तरह बुलाना गलत है। डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर, मरीज से शिकायत लिखवाकर ली।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रह्मदयाल का स्थानांतरण गढ़ सीएचसी कर दिया। वहीं, बच्चा नर्सरी, ओटी, दवा स्टोर, पर्चा व दवा काउंटर का भी निरीक्षण किया। ऑपरेशन कक्ष, नर्सरी, स्टोर में गंदगी पर भी डीएम ने नाराजगी जताई।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पताल में आने वाले हर मरीजों को बेहतर उपचार दिलाना प्राथमिकता है। मरीजों को बेहतर सेवाएं दी जानी चाहिए। किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की अस्पताल में आने वाले हर मरीजों को बेहतर उपचार दिलाना प्राथमिकता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों को भी निर्देशित किया है।