हापुड स्थानीय जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 17 अगस्त 2023 से 24 अगस्त 2023 तक प्रारंभ किया गया।
21 अगस्त 2023 को बीबीऐ कोर्स के ओरियंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ०) विकास शर्मा(डी० लिट०) अंग्रेजी विभागाध्यक्ष चौ० चरण सिंह विश्विद्यालय मेरठ और जनरल सेक्रेटरी, द एसोसिएशन फॉर इंग्लिश स्टडीज ऑफ़ इंडिया(AESI) जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के माननीय मैनेजमेंट डा० आयुष सिंघल प्रबंधक निर्देशक, जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस डॉक्टर रोहन सिंघल सचिव, जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम महानिदेशक जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उद्घाटन सत्र में संस्थान के माननीय प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आयुष सिंहल एवं सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया।
जेएमएस ग्रुप के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने स्वागत संबोधन देते हुए अपने व्याख्यान में ओरियंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम की महत्ता पर गहनता से प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को सात दिवसीय शैक्षणिक गतिविधि में गंभीरता से भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने ओरियंटेशन को सभी छात्र छात्राओं के लिए एक वरदान करार दिया जिससे के सभी विद्यार्थी अपने पूर्व ज्ञान का स्मरण करते हुए स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों का गहनता से अध्ययन कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ०) विकास शर्मा ने व्याख्यान देते हुए कहा की ओरियंटेशन एक ऐसा लघु शैक्षणिक कार्यक्रम है जो नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए एक नए शैक्षणिक वातावरण को सृजित करता है तथा सभी प्राध्यापक गण अपने-अपने पाठ्यक्रमों विषयों के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को नई दिशा एवं दशा भी प्रदान करते हैं। जिससे की छात्र छात्राए बी० बी० ऐ० कोर्स पूर्ण करके अच्छे मैनेजर की भूमिका समाज में अदा कर संके।
जेएमएस ग्रुप के प्राध्यापक अंकित नागर ने सभागार में बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जेएमएस ग्रुप की सभी शैक्षणिक सांस्कृतिक प्लेसमेंट खेलकूद तथा प्रशासनिक गतिविधियोंका बेहतरीन प्रस्तुतीकरण देते हुए सभी छात्राओं एवं अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में जेएमएस ग्रुप के डारेक्टर जनरल प्रोफेसर ड़ॉ० सुभाष गौतम ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ०) विकास शर्मा ने अपनी कविताओं द्वारा सभी छात्र छात्राओं का मन मोह लिया समापन समारोह के अवसर पर बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर व प्राध्यापक अंकित नागर ने आगामी छः दिवसीय कार्यक्रम के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। तदोपरांत सभी छात्राओं ने जेएमएस कैंपस का लैब का लाइब्रेरी खेलकूद प्रांगण कक्षाओं आदि का भ्रमण प्राध्यापकों के संरक्षण में सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम का संचालन जेएमएस ग्रुप के प्राध्यापक अमित कुमार ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी प्राचार्य डीन प्राध्यापकों प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टाफ का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। द्वितीय चरण के कार्यक्रम की अध्यक्षता जे० ऍम० एस० ग्रुप के सचिव डॉ० रोहन सिंघल जी ने की तथा समापन सत्र में मुख्या अतिथि व् मुख्या वक्ता प्रोफेसर विकास शर्मा को स्मृति चिन्ह भेट किया तथा साथ ही सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन भी किया।