जनपद हापुड़ में जिला मुख्यालय सभागार में बुधवार को उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को उद्यमियों की भूमि संबंधित समस्याओं का निस्तरण करने के निर्देश दिए।
उद्यमियों ने सड़क निर्माण और बिजली की समस्या को जोरशोर से उठाया। जिलाधिकारी ने एचपीडीए के सचिव, यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक व सभी उपजिलाधिकारियों को उद्यमियों की भूमि संबंधित समस्याओं का तत्परता से निस्तरण करने के निर्देश दिए, कहा की उद्यमियों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत कि। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण कराया जाए।