हापुड़ में तगासराय स्थित चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज में एकल संचालन की व्यवस्था को खत्म कर उच्च न्यायालय ने प्रबंध समिति को बहाल करने का आदेश दिया है।
दरअसल, 12 जून 2022 में विद्यालय का संचालन करने वाले प्रबंध समिति का चुनाव हुआ था। इसमें अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी के निधन के बाद डीआईओएस की संस्तुति पर उपाध्यक्ष रुद्राक्ष त्यागी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन इस चुनाव को अवैध बताकर शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री बृजेश त्यागी द्वारा शिकायत की गई।
जिस पर मंडलीय समिति मेरठ द्वारा 20 अगस्त 2024 को चुनाव को अमान्य करार देते हुए एकल संचालन की व्यवस्था लागू कर फिर से चुनाव कराने के आदेश दिए थे। डीआईओएस ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था। इस आदेश को प्रबंध समिति के प्रबंधक राजपाल त्यागी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी।