जनपद हापुड़ में दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों और सुरक्षा के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन टर्मिनल बदलकर होगा। हापुड़ होकर गुजरने वाली बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन दिन तक निरस्त रहेगी।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण आठ सितंबर से कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव वाली बरेली से चलकर दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आठ से दस सितंबर तक रद्द रहेगी। जबकि दिल्ली से बरेली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नौ सितंबर से 11 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि सहरसा के अमृतसर के बीच चलने वाली सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस का टर्मिनल स्टेशन नौ व दस सितंबर को नई दिल्ली की जगह दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालन होगा। इसके अलावा कई इस रूट चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा और कई ट्रेनों को गाजियाबाद, शाहदरा, बादली में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
हालांकि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों और सुरक्षा के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित यात्रियों को काफी परेशानी होगी। इन दिनों परेशानी से बचने के लिए यात्री ट्रेनों की स्थिति जानने के बाद रेलयात्रा करें।