हापुड़ में अगले सप्ताह से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए आज से स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर दो कुंभ स्पेशल ट्रेनों को ठहराव मिला है, जिससे कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
भारत में महाकुंभ का मेला बहुत बड़ा पर्व है। यह पर्व हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है। ऐसे में इसकी भव्यता और आयोजन की उत्सुकता अपने आप में और बढ़ जाती है। मेले में देश-दुनिया से करोड़ो श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। इस वजह से यह मेला देश का सबसे बड़ा मेला भी कहा जाता है। इस बार महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हो रहा है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू हो रहे कुंभ मेले की तैयारी जोरों शोरों पर है। इसी को लेकर रेलवे प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की आज से शुरुआत होगी।
अमृतसर से चलकर फाफामऊ जंक्शन जाने वाली 04662 कुंभ स्पेशल ट्रेन बृहस्पतिवार सुबह 5:05 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन पर ट्रेन को पांच मिनट का ठहराव मिलेगा और 5:10 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी। इसके आद गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:33 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसके बाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी और छह फरवरी को संचालित होगी।
वहीं वापसी में 04661 स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे 11, 21 जनवरी और आठ फरवरी को फाफामऊ जंक्शन से चलेगी। वहीं दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04966 कुंभ स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह 1:15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना होगी।
वहीं सुबह 1:45 बजे गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगी। इसके बाद ट्रेन का संचालन 18, 22, 31 जनवरी और आठ, 16, 27 फरवरी को होगा। वहीं फाफामऊ से 04065 ट्रेन का संचालन रात्रि 11:30 बजे से 11, 19, 23 जनवरी और एक, नौ, 17 और 28 फरवरी को संचालित होगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।