जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस ने जिले को पांच जोन, 17 सेक्टर व 39 सब सेक्टर में बांटा है। हाईवे 09 पर कांवडिय़ों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए चार जुलाई से भारी वाहनों और 11 जुलाई से हल्के वाहनों का संचालन भी अमरौहा की ओर बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए अमरोहा और हापुड़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बैठक की।
एएसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सफल बनाना बड़ी चुनौती है। इसके लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। कानून और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु कराने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने बताया कि हापुड़ को जोन व सेक्टर में बांट दिया गया है। इसी के आधार पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
अमरोहा में गढ से ढाई किलोमीटर की दूरी पर पुल निर्माण के कारण पहले से ही यहां वन वे है। ऐसे में यहां ट्रैफिक व्यवस्था बनाना कड़ी चुनौती है, इसके लिए अधिकारियों ने बैठक के बाद स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें आईजी नचिकेता झा व हापुड़ के नोडल अधिकारी के रूप में एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने भाग लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि चार जुलाई से भारी वाहनों का संचालन अमरौहा की ओर नहीं होगा। इसके लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया जाए। जबकि 11 जुलाई से भी छोटे वाहनों का संचालन अमरौहा की ओर बंद कर दिया जाए। केवल आवश्यक वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। अधिकारी अच्छी व्यवस्था बनने में लगे हुए है, जिससे कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
एएसपी ने बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 18 अस्थाई चौकियां बनाई गई हैं और करीब 1600 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। दो कंपनी पीएसी रहेगी, जिसमें एक कंपनी फ्लड प्लाटून रहेगी। कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिकारी तैयारिओं में जुटे है।