दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के रोजा स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलाकिंग काम के कारण हापुड़ जंक्शन पर ठहरने वाली पांच ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया था। सोमवार देर रात रेलवे अधिकारियों ने रोजा स्टेशन पर काम पूरा कर लिया। जिसके बाद बाद छह ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
जुलाई में रेलवे ने दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के रोजा स्टेशन पर यह कार्य शुरू कराया था। जिसके कारण स्टेशन से गुजरने वाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। जबकि कुछ ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया गया था। जबकि कुछ ट्रेनें काफी देरी से भी चल रही थीं। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सोमवार रात को रोजा स्टेशन पर यह काम पूरा कर लिया गया। जिसके बाद इस मार्ग से निकलने वाली ट्रेनों का संचालन फिर से बहाल कर दिया गया है। जो ट्रेनें बहाल की गई है, उनमें से पांच ट्रेनों का ठहराव हापुड़ स्टेशन पर भी होता है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ-मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, सहारनपुर- प्रयागराज के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध-असम, भगत की कोठी से कामाख्या के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस और बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बहाल कर दी गई है।