जनपद हापुड़ में बारिश और यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण पिछले एक-सप्ताह से निरस्त चल रही सभी ट्रेनों का संचालन मंगलवार से बहाल हो गया है। ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने से यात्रियों को राहत मिली, लेकिन लेटलतीफी अभी भी जारी है।
पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह रेलवे लाइन पानी में डूब जाने और दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। जिस कारण मूसरी, आला हजरत, रानीखेत, सिद्वबली, पूरनगिरी और गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन एक सप्ताह तक निरस्त रहा। गरीब रथ और लोहित एक्सप्रेस का संचालन रास्ते में ही निरस्त कर दिया। गया।
ट्रेनों के निरस्त होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं रेलवे को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। ट्रेनों को फिर से बहाल करने से अब आम यात्रियों की परेशानी कम हो जाएगी। रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौट आया है। जिससे यात्रियों को राहत मिली।
पिछले एक सप्ताह में ट्रेनों के निरस्त होने के कारण रेलवे आरक्षण केंद्र पर 433 यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन रद्द कराया है, जिसपर रेलवे को 1.69 लाख रुपये का रिफंड करना पड़ा। ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रही, बारिश के पानी का प्रकोप कम होने के बाद निरस्त ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया।
मंगलवार को रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, सत्याग्रह एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चली। बरेली से भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटे, डिबरूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची।