जनपद हापुड़ में एक अक्तूबर से ट्रेनों के संचालन का समय बदल सकता है। हर साल की तरह इस बार भी एक अक्तूबर को रेलवे की नई समय सारिणी में बदलाव प्रस्तावित है, जिसमें स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेन का ठहराव होने की भी उम्मीद है।
हापुड़ जंक्शन से दिल्ली-लखनऊ की मेनलाइन के साथ ही मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर रोजाना करीब 27 जोड़ी एक्सप्रेस, पैसेंजर व साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन होता है। जिनसे रोजाना हजारों यात्री अपने गंतव्य के लिए सफर करते हैं लेकिन, पिछले काफी समय से ट्रेनों की लेटलतीफी ने लोगों को परेशान किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि एक अक्तूबर से अखिल भारतीय रेलवे की समय सारिणी में बदलाव प्रस्तावित है। रेलवे के अग्रिम आदेश के बाद भी ट्रेनों के संचालन में बदलाव और ट्रेनों के ठहराव की जानकारी मिली।