हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को शासन से स्वीकृति मिल गई है। लगभग 60 करोड़ की लागत से प्राधिकरण कन्वेंशन सेंटर, ओपन एयर थियेटर एंड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और टेक्सटाइल एंड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण कराएगा। तीनों योजनाओं की स्वीकृति के लिए प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। बजट मिलने के बाद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। जिसमें असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट-2024-25 के अन्तर्गत आनंद विहार आवासीय योजना में कन्वेंशन सेंटर/ओपन एयर थियेटर व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और पिलखुवा स्थित टेक्सटाइल सेंटर योजना में टेक्सटाइल एंड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टेक्सटाइल एंड हैंडलूम इंडस्ट्रीज के निर्माण का प्रस्ताव शामिल था।
उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को लेकर 12 सितंबर को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन गोकर्ण की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक हुई। जिममें उनके साथ एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की चेयरमैन संयुक्ता समद्दर व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि एचपीडीए के तीनों प्रस्तावित योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड द्वारा वित्त पोषण के लिए सहमति प्रदान कर दी गई।
योजना के तहत आनंद विहार आवासीय योजना में कन्वेंशन सेंटर / ओपन एयर थियेटर के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये व आनंद विहार योजना में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये तथा पिलखुवा स्थित टेक्सटाइल सेंटर योजना में टेक्सटाइल एंड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टेक्सटाइल एंड हैंडलूम इंडस्ट्रीज के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये के वित्त पोषण की स्वीकृति प्रदान की गई है।