हापुड़ में कोरोना काल को बीते हुए करीब चार साल हो गए हैं। इसके बाद भी जिले में सिर्फ 1210 ई- श्रमिकों को ही राशन कार्ड मिल सका है। अभी तक 15 हजार ई- श्रमिक राशन कार्ड से वंचित हैं, जिन्हे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लोगों को अब राशन कार्ड दिया जाएगा।
श्रम विभाग ने कोरोना काल में 96679 ई-श्रमिकों का डाटा जिला पूर्ति विभाग को सौंपा था। जिनके राशन कार्ड बनाकर लाभ दिया जाना था। जिस पर डीएम ने टीम गठित करते हुए सत्यापन कराया था। इसमें से सिर्फ 16188 पात्र ई-श्रमिक पाए गए। जिनके राशन कार्ड बनाए जाने हैं, लेकिन जिले में चार साल में अभी तक सिर्फ 1,210 ई- श्रमिकों को राशन कार्ड मिला हैं। ऐसे में लोगों को राशन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पात्र मिलने के बाद भी समय से राशन कार्ड न बनना विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। अभी तक श्रमिकों के पास उनकी पात्रता को लेकर भी सूचना नहीं पहुंची है। यही कारण है कि राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
शासन ने अब आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें आय प्रमाण-पत्र में छूट दे दी गई है। इसके बाद सभी पात्र ई-श्रमिक, लाभार्थी अगले एक सप्ताह में अपनी संबंधित तहसील में आधार कार्ड लेकर जाएंगे। जिसके बाद प्राथमिकता के आधार पर अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा- ने बताया की सत्यापन के बाद जिन पात्रों का चयन हुआ है। उनसे कहा गया है कि यह संबंधित तहसील में जाकर अपना राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवा सकते हैं।