जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ऑनलाइन ठगों ने नगर में सराफा व्यापारी से परिचित बताकर 95 हजार रुपये हड़प लिए।
नगर के मुख्य बाजार में रहने वाले पवन कुमार जैन ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पवन कुमार जैन ने बताया कि वह बाजार में सराफा की दुकान करते हैं। उनका एक परिचित से काफी पुराने समय से लेनदेन हैं। 19 मार्च को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और परिचित बताकर उसने 95 हजार रुपये की ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से पैसों की मांग की।
इस दौरान पीड़ित उसकी बातों में आ गया। परिचित समझकर पीड़ित ने एक बार में 50 हजार और दूसरे बार में 45 हजार रुपये पेटीएम से ऑनलाइन ठगों खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित ने बताया कि पैसे ट्रांसफर होने के बाद पता चला कि परिचित व्यक्ति की जगह किसी ठग ने पैसों की मांग की थी। वापस उसी नंबर पर वापस कॉल की तो फोन बंद जा रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कार्यवाही की मांग की।
हापुड़ सीओ स्तुति सिंह- ने कहा कि ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करते समेत सतर्कता बरतो की आवश्यकता है। यदि कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।