जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. डिस्कॉम के शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण 31 जनवरी शाम 6 बजे से 6 फरवरी दोपहर 12 तक बंद रही है।
लेकिन ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली इसको फिर से चालू कर दिया गया है। समय से बिल जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है। एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार यानि आज से बिल बनाने, विभागीय काउण्टर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, ऑन-लाईन बिल जमा करने आदि समस्त कार्य पूरी तरह से शुरू हो जाएगें।
उन्होने बकायेदारों से अपना बिल जमा कराये जाने की अपील की है। उनका कहना है कि समय से बिल जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन काटे जाने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।