हापुड़ | दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस डिजिटल पहल से कॉलेज के पांच हजार से अधिक छात्रों को अब फीस जमा करने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और न ही कागज़ी पर्चियों को संभालने की ज़रूरत होगी।
कॉलेज में परंपरागत, प्रोफेशनल और कौशलपरक कोर्सों में बड़ी संख्या में छात्र अध्ययनरत हैं। आगामी सत्र के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसी के तहत यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
कैसे मिलेगा लाभ?
- महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर छात्रों को “ऑनलाइन प्रवेश” विकल्प चुनना होगा।
- विश्वविद्यालय की पंजीकरण संख्या दर्ज कर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- इसके बाद प्रोस्पेक्टस फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।
- जमा की गई दो रसीदें कॉलेज काउंटर पर जमा करनी होंगी, जिससे प्रोस्पेक्टस और एक रसीद प्राप्त की जा सकेगी।
- अंत में, प्रवेश समिति के अनुमोदन के बाद छात्र हेल्प डेस्क पर संबंधित दस्तावेज़ों के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे।
छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस नई व्यवस्था से छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी। अब उन्हें बार-बार डाक्यूमेंट्स लाने-ले जाने की परेशानी नहीं होगी और सबकुछ ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा।
क्या बोले सचिव?
“छात्रों के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया गया है।
छह अगस्त को उद्घाटन के साथ यह प्रभावी हो जाएगा। पहले जो कार्य अधूरे रह गए थे, अब वे तेजी से छात्रहित में पूरे किए जा रहे हैं।”
— अमित अग्रवाल, सचिव, एसएसवी पीजी कॉलेज
![]()
![]()