हापुड़ और अमरोहा एसपी ने कांवड़ मार्गों का किया संयुक्त निरीक्षण, रूट डायवर्जन पर सख्ती
ब्रजघाट। आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हापुड़ और अमरोहा पुलिस ने सोमवार को जनपदीय बॉर्डर से सटे कांवड़ मार्गों का संयुक्त निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। निर्णय लिया गया है कि 12 जुलाई से 28 जुलाई तक हाईवे-9 पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी।
🛣️ हाईवे-9 पर ऐसा रहेगा यातायात का संचालन
- मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली साइड केवल कांवड़ियों के लिए रिजर्व रहेगी।
- दिल्ली से मुरादाबाद की दिशा में गैर प्रतिबंधित वाहन चल सकेंगे।
- गांव बक्सर के पास से होकर कांवड़िये पुराने हाईवे पर जाएंगे।
- सिंभावली क्षेत्र में बैठ गांव के सामने फ्लाईओवर की दोनों साइड पर भी गैर प्रतिबंधित वाहन चल सकेंगे।
📷 सुरक्षा के लिए CCTV और ड्रोन से निगरानी
हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने निरीक्षण के दौरान पुलिस को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से पूरे मार्ग की निगरानी की जाए। खासकर ब्रजघाट गंगानगरी, हाईवे-9 और अन्य मुख्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए।
“कांवड़ यात्रा के दौरान न तो जाम लगे और न ही किसी दुर्घटना की आशंका रहे, इसके लिए वन-वे यातायात और रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।”
— कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एसपी हापुड़
![]()
🤝 आपसी तालमेल से होगा सुचारु संचालन
दोनों जिलों की पुलिस के बीच बेहतर तालमेल रखने और रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने पर सहमति बनी है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार यात्रा में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
“सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात नियंत्रण तक हर पहलू पर चौकसी बरती जा रही है।”
— सीओ वरुण मिश्रा
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()