जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में सावन के चौथे सोमवार पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए बृहस्पतिवार से ही शिवभक्तों का आगमन गंगानगरी में होने लगा। जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रात से ही हाईवे को वनवे कर दिया लेकिन, पुलिस का वनवे प्लान नाकाम साबित हुआ।
बृहस्पतिवार की रात और शुक्रवार की सुबह हजारों की संख्या में डाक कांवड़ गंगानगरी से उठाई गईं, जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रात से ही हाईवे को वनवे कर दिया लेकिन, पुलिस की यह रणनीति नाकाफी रही। रात 11 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग की एक साइड पर 12 घंटे तक भीषण जाम लगा गया, जो सभी के लिए परेशानी का सबब बना रहा।
गंगा पार के मुरादाबाद, बरेली, अमरोहा, संभल व अन्य जनपदों के शिवभक्त अपने-अपने क्षेत्र में सावन माह के प्रत्येक सोमवार को गंगा जल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं। जिसे लेकर हजारों कांवडिय़ां हर हफ्ते गंगानगरी पहुंचते हैं। इसी को लेकर चौथे सोमवार के मद्देनजर गंगानगरी में कांवडियों का आगमन तेज हो चुका है। डाक कांवडियों के साथ ही बड़ी कांवड़ और पैदल जाने वाले शिवभक्त ब्रजघाट से कांवड़ भरकर लौट रहे हैं।
सीओ आशुतोष शिवम- ने कहा की कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हाईवे वनवे किया गया। आवश्यकता होने पर वाहनों का रूट डायवर्जन भी किया जाएगा। जाम को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।