जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कांवडियों की सुरक्षा को लेकर सोमवार को आईजी नचिकेता झा ने एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा और एसपी अमरोहा आदित्य के साथ नेशनल हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान आईजी ने रूट डायवर्जन के संबंध में जानकारी ली। आईजी ने कहा कि हाईवे-9 पर ट्रैफिक वन-वे रहेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान एक दिशा में कांवड़िये चलेंगे वही दूसरी तरफ वाहनों का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि रूट डायवर्जन का पूरी तरह से पालन कराया जाए, किसी भी सूरत में कांवड़ियों के लिए आरक्षित मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं होना चाहिए।
आईजी ने कहा कि नो पार्किंग में वाहनों को खड़ा न होने दिया जाए। जिस पथ पर कांवड़िये कदमताल करेंगे, उस रास्ते को बिल्कुल खाली रखना होगा। वहीं आईजी ने ब्रजघाट समेत अन्य स्थानों पर बनने वाली अस्थाई पुलिस चौकियों के बारे में जानकारी ली।
आईजी ने कहा कि जल, जमीन से लेकर आसमान तक खाकी का सख्त पहरा होगा। उन्होंने बताया कि जल में एसडीआरएफ, पीएसी वाहिनी, जमीन पर पुलिस और आसमान में ड्रोन कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखेगी।
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन इस बार कांवड़ियों की अधिक भीड़ को देखते हुए इनकी सुरक्षा भी कड़ी चुनौती होगी। इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा के लिए पुरे इंतजाम कर रही है।
आईजी ने कहा कि कांवडियों के लिए गंगा के बढ़ते जल स्तर से भी खतरा बना रहेगा। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से गंगा में स्नान और पूजा अर्चना करते समय पुलिस बल की गश्त होनी जरूरी है। साथ ही गोताखोरों और नाविकों को भी तैनात रहना चाहिए। सभी अवैध कट भी बंद रहेंगे।
इस दौरान हापुड़ और अमरोहा एसपी से पार्किंग समेत मुरादाबाद और हापुड़ को जाने वाले कांवडिये के लिए एक साइड आरक्षित करने को लेकर चर्चा की। इस मौके पर एएसपी मुकेश मिश्रा, सीओ आशुतोष शिवम, सीओ यातायात स्तुति सिंह, इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह समेत अमरोहा पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कांवड़ मार्ग की शराब की दुकानों पर पर्दे लगवाकर ढक दिया है। इसके अलावा श्रावण माह में अंडा, मांस की दुकानों को भी पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया गया है।