हापुड़ में एक मुश्त समाधान योजना के पहले दिन सीएचसी सेंटरों पर साइट नहीं चल सकी, इस कारण निगम द्वारा लगवाए करीब 15 कैंपों में ही 150 लोगों ने पंजीकरण कराया। शाम को साइट चली, ऐसे में सोमवार से युद्धस्तर पर कैंप लगेंगे। जिसमे उपभोक्ताओं के बिलों में 72 करोड़ का सरचार्ज माफ होगा।
जिले के तीनों डिवीजन में 1.68 लाख उपभोक्ता ओटीएस योजना की श्रेणी में आ रहे हैं। इन पर निगम का करीब 222 करोड़ रुपये बकाया है। तीनों ही डिवीजन में उपभोक्ताओं के बिलों में करीब 72 करोड़ का सरचार्ज भी लगा है। इसमें उपभोक्ताओं को छूट दी जानी है।
रविवार को पहले दिन योजना की शुरूआत की। बिजलीघरों समेत शहर, गांवों में निगम द्वारा कैंप लगवाए गए। साथ ही राजस्व वसूली के लिए सीएससी सेंटरों पर भी योजना शुरू की गई। लेकिन इन सेंटरों पर साइट नहीं चलने से उपभोक्ताओं को मायूस लौटना पड़ा। कुल मिलाकर निगम द्वारा लगवाए करीब 15 कैंपों में 150 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की ओटीएस योजना लागू हो गई है. पहले दिन करीब 150 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। सोमवार से योजना को रफ्तार दी जाएगी। उपभोक्ता योजना में सरवार्ज माफी का लाभ उठाएं।