हापुड़/धौलाना। शहर से लेकर गांव तक ऊर्जा निगम के लिए बकायेदारी समस्या बनी हुई है। “एकमुश्त समाधान योजना का उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करना है”, लेकिन बकायेदार, उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रहीं एकमुश्त समाधान योजना भी कारगर साबित नहीं हो रही है। योजना का दूसरा चरण चल रहा है, जबकि तीसरे चरण में मात्र 15 दिन शेष हैं। धौलाना क्षेत्र के 65 गांवों में 26042 बकायेदारों पर ऊर्जा निगम का 63.47 करोड़ बकाया है।
उप खंड धौलाना के एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता 16 से 31 जनवरी तक एकमुश्त समाधान योजना का फायदा उठा सकते है। तीसरा और अंतिम चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें एक किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं को 70 प्रतिशत सरचार्ज में छूट दी जाएगी। जबकि दो किलोवाट या इससे अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। चार किस्त में भुगतान करने वालों का सिर्फ 30 प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा।
उन्होंने बताया कि उपकेंद्र धौलाना के अन्तर्गत 65 गांव में 26042 बकायेदारों उपभोक्ताओं पर 63.47 करोड़ रुपया बकाया है। प्रथम चरण में एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत 2887 व द्वितीय चरण में 1001 उपभोक्ताओं ने रुचि दिखाई और योजना का लाभ उठाया।