हापुड़। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित भव्य व्यापारी सम्मेलन में एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा को भारत के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे, जिससे देश को समय और संसाधनों की बचत होगी।
विनीत शारदा ने कहा कि यह व्यवस्था आज की नहीं बल्कि स्वतंत्रता के शुरुआती वर्षों में लागू थी। 1951 से 1967 तक देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ होते थे। लेकिन इंदिरा गांधी की सत्ता बचाने की राजनीति के चलते यह प्रणाली बाधित हुई, जिसका नुकसान देश आज तक झेल रहा है। उन्होंने दावा किया कि अब इस व्यवस्था को फिर से बहाल किया जाएगा।
मोदी-योगी के नेतृत्व की जमकर तारीफ
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्रोथ इंजन बन चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है। आज जब हमारे प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं तो पूरा विश्व उनका भव्य स्वागत करता है, जबकि पहले तो किसी को खबर भी नहीं होती थी कि भारत का कोई प्रतिनिधि विदेश गया है।
आतंकवाद पर बोला हमला, पाकिस्तान को बताया खतरा
विनीत शारदा ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान आतंकवादियों की फैक्ट्री है, जहां उद्योग नहीं, आतंक के कैंप चलते हैं। यह नया भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर जवाब देना जानता है।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना पृथ्वीराज चौहान से करते हुए उन्हें हिंदुओं का शासक बताया और कहा कि भारत उनके नेतृत्व में रामराज्य की ओर बढ़ रहा है।
सम्मेलन में व्यापारियों ने जताया समर्थन
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे उद्योगपति संजय कृपाल ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश को दोहरा लाभ होगा—समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पहले भी लागू थी, लेकिन कुछ विधानसभाओं के समयपूर्व भंग होने के कारण यह बाधित हुई थी।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार आतंकियों और उनके समर्थकों को पूरी तरह समाप्त कर देगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी।
सम्मेलन का संचालन पुनीत गोयल ने किया। इस अवसर पर ललित छावनी वाले, नरेंद्र वुड इंडिया, विजय सर्राफ, विजेंद्र पंसारी, मोनू कसेरे, विकास मेडिकल, कैलाश वर्मा, विनोद गुप्ता, अशोक बबली, परवीन शर्मा, पवन गर्ग, राजीव दतियाना, विशाल बीड़ी, प्रमोद नागर वाले समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।