हापुड़ में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर में रोजाना ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन एक ही आधार काउंटर होने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। डाक विभाग द्वारा जल्द ही एक ओर आधार काउंटर खोला जाएगा, जिससे लोगों को सुविधा मिलेंगी। जिसकी प्रकिया भी शुरू हो गई है।
आज के दौर में आधार कार्ड हर आम आदमी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है, लेकिन आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए डाकघर में में लंबी लाइनें लग रही है। सुबह से ही डाकघर के बाहर टोकन लेने के लिए लोगों की कतार लग जाती है, इसके बाद भी एक माह की वेटिंग मिल रही है।
बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर में एक आधार काउंटर होने के कारण भीड़ लग रही है। डाकघर में प्रतिदिन 60 से 65 आधार कार्ड ही बन पाते हैं। कई बार सर्वर में दिक्कत होने के कारण इतना लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाता।
ऐसे में डाकघर के अधिकारियों ने एक और आधार काउंटर बनाने का निर्णय लिया है। प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक काउंटर को चालू करा दिया जाएगा।