फरार चल रहे तीनों शूटरों पर एक-एक लाख का इनाम किया घोषित
जनपद हापुड़ में अगस्त माह में कचहरी के गेट पर कैदी लखन की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन शूटरों पर कुर्की की कार्यवाही हो चुकी है। अब आईजी ने तीनों शूटरों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है।
गौरतलब है कि 16 अगस्त की सुबह हरियाणा के जिला फरीदाबाद स्थित नीमका जेल से कैदी लखन को हरियाणा पुलिस हापुड़ में पेशी पर लाई थी।
यहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में लखन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस 14 बदमाशों को जेल भेज जा चुकी है, जबकि तीन शूटर अभी भी फरार हैं।
इन शूटरों की पुलिस कुर्की की कार्यवाही कर चुकी है। ऐसे में अब हापुड़ एसपी की संस्तुति पर आईजी मेरठ रेंज ने तीनों शूटरों अंकित निवासी भैंसरावली फरीदाबाद, मनोज भाटी निवासी नंगला नैनसुख नोएडा व शिवम उर्फ शुभम निवासी नंगला एंक्लेव फरीदाबाद पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस तीनों शूटरों की तलाश में फरीदाबाद व दिल्ली समेत कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर रही है।