हापुड़ नगर पालिका करीब 1.20 करोड़ रुपये से मोदीनगर रोड पर करीब एक किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण कराएगा। नगर पालिका अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। फरवरी में निर्माण शुरू होगा। इस नाले के बनने से करीब तीन हजार भवन स्वामियों को राहत मिलेगी।
मोदीनगर रोड के आदर्श नगर कालोनी, शक्तिनगर, चंद्रलोक कालोनी और आसपास के क्षेत्र में बसे मोहल्लों की जलनिकासी की व्यवस्था अच्छी नहीं है। इस कारण इन मोहल्लों में बिना बरसात भी जलभराव होता है। कई बार शिकायत करने के बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने ध्यान दिया है और इस रोड पर नाले के निर्माण की तैयारी है।
अभी वर्तमान में मोदीनगर रोड पर फ्लोइओवर के पास करीब 38 लाख रुपये की लागत से 200 मीटर नाले का निर्माण चल रहा है। इसके आगे की तरफ जसरूपनगर से लेकर मोहल्ला चमरी तक दो अन्य चरणों में नाले का निर्माण होगा। करीब एक किलोमीटर बनने वाले इस नाले के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
इस नाले के बनने से जलनिकासी की समस्या का समाधान होगा। करीब छह मोहल्लों के वासियों को राहत मिलेगी। वहीं, लोगों ने जल्द प्रक्रिया पूरी कराकर नाले के निर्माण को शुरू करने की मांग की है।
नगर पालिका के ईओ मनोज कुमार ने बताया कि मोदीनगर रोड पर नाले के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही तुरंत इस नाले का निर्माण शुरू कराएंगे।