हापुड़। ड्यूटी के प्रति लापरवाही के मामले में बीएसए ने स्कूल के तीन शिक्षक शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काट दिया है।
बीते19 नवंबर को डायट प्राचार्य ने प्राथमिक विद्यालय पीथनपुरा का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें इंचार्ज प्रधानाध्यापिका किन्हीं कार्यों से बीआरसी जाना बताया गया था। शिक्षामित्र बीएलओ कार्य पर बताई गई।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक को भी विद्यालय के बाद बीआरसी पर जाना चाहिए था। बीएलओ ड्यूटी संबंधित शिक्षामित्र को भी पूरे दिवस हेतु बीएलओ ड्यूटी के कार्य पर रहना नियमानुसार प्रतीत नहीं होता।
विद्यालय में ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया कार्य खराब स्थिति में है। पुन:मरम्मत की आवश्यकता है। शौचालय में जल आपूर्ति नहीं है। कक्षा कक्षों में टाइलीकरण का कार्य नहीं हुआ है।
स्कूल में खामियों के संबंध में डायट प्राचार्य ने बीएसए को रिपोर्ट भेजी थी। अब रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने कार्यवाही कर दी है। बीएसए ने स्कूल के समस्त स्टॉफ का एक दिन का वेतन काटा दिया है। स्कूल में एक अध्यापक और दो शिक्षामित्रों का स्टॉफ है।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि लापरवाही के मामले में स्कूल के समस्त स्टॉफ का एक दिन का वेतन काटा गया है। ड्यूटी के प्रति जो लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।