जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र स्थित बक्सर रेगुलेटर के पास रविवार रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।
सीओ पवन कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश गोकशी करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया मगर उन्होंने फायरिंग कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक गोली बदमाश की टांग में जा लगी गोली टांग में लगने से बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश सोमिन उर्फ मुन्नू निवासी वेट है जिस पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
कोर्ट द्वारा भी उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है। उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट बाइक, तमंचा, एक खोखा, एक कारतूस, पशु काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस उसके दूसरे फरार साथी बिल्लू को तलाश रही है।