पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर में 7 जून को हुई युवक मोहम्मद आरिफ की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस की ओर से सभी की तलाश जारी है।
📌 क्या है पूरा मामला?
- 7 जून को मोहम्मद आरिफ खेत पर घास लेने गए थे, जहां उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।
- परिजनों ने आरिफ का शव दफना दिया था, लेकिन बाद में उन्हें हत्या का शक हुआ।
- 20 जुलाई को मृतक के भाई कासिम ने जुबैर, अबू बक्र, आरिफ, नौशाद और अतर के खिलाफ तहरीर दी।
- आरोप है कि खेत में की गई अवैध बिजली तारबंदी के कारण करंट लगने से मौत हुई।
- साथ ही आरोपियों पर साक्ष्य मिटाने की कोशिश का भी आरोप लगाया गया।
🕵️♀️ पुलिस की कार्यवाही
- तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या (IPC 304) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
- 9 अगस्त (शुक्रवार) को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
- फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।
- रविवार को पुलिस ने कमालपुर-अहमदपुर नया गांव तिराहा से आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया।
- अन्य चार आरोपी — जुबैर, अबू बक्र, नौशाद और अतर — फरार हैं।
👮♀️ सीओ अनीता चौहान ने कहा:
“एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य चार की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ़्तार किया जाएगा।”
![]()
![]()
![]()