जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के कस्बा धौलाना में नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण कर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एक बजे 16 वर्षीय उनकी भतीजी घरेलू सामान लेने कस्बा स्थित बड़ा बाजार परचून की दुकान पर गई थी। यहां दो युवक बहला फुसलाकर उनकी भतीजी को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण करके कस्बा स्थित एक कॉलेज के पीछे ले गए।
आरोपियों ने उनकी भतीजी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी किशोरी को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। मोहल्ले के ही दो लोग उनकी भतीजी को बेहोशी की हालत में घर लाए थे। होश आने के बाद उनकी भतीजी ने परिजनों को आपबीती बताई थी। वहीं इस मामले में क्षेत्र के हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पिलखुवा रोड स्थित गन्ना समिति के पास से गिरफ्तार कर लिया है।