हापुड़ में ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की हालत खराब कर दी है, रविवार को लोकनायक, सहरसा गरीब रथ, नौंचदी, कांशी विश्वनाथ सहित कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची, जिससे स्टेशन परिसर के साथ ट्रेन में सवार यात्रियों का पसीना छूट गया।
गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों का बुरा हाल है। लखनऊ रेल मंडल व गोरखपुर रेलमंडल सहित विभिन्न स्थानों पर इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। जिसके कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। छपरा जंक्शन से चलकर नई दिल्ली जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस दो घंटे, अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटे 35 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन 40 मिनट की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहीं नई दिल्ली से चलकर बनारस को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे तीस मिनट, पुरानी दिल्ली से छपरा जंक्शन को जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस एक घंटा तीस मिनट, टनकपुर से चलकर पुरानी दिल्ली को जाने वाली पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे तक रेलयात्रियों को इंतजार कराया। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, जिस कारण ट्रेनों का संचालन कुछ स्थानों पर धीमी गति से हुआ।