गढ़मुक्तेश्वर। लिफ्ट देने के बहाने एक युवक से हथियारों के बल पर लूटपाट और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए, फिर हाथ-पैर बांधकर गंगा नदी किनारे फेंक दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 30 जून की रात की है। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र के गांव मझलीपुरवा निवासी मुनेश कुमार भारती ने गढ़ कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि वह मेरठ के एक इंस्टीट्यूट में नौकरी करते हैं और गांव लौटने के लिए गढ़ नगर पहुंचे थे।
गाड़ी में बैठते ही बदली नीयत, तमंचे के बल पर लूटा बैग
रात करीब डेढ़ बजे वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास टोल टैक्स के निकट वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मुरादाबाद की ओर जा रही एक कार उनके पास आकर रुकी, जिसमें चालक सहित तीन लोग मौजूद थे। खुद को लखीमपुर खीरी निवासी बताने पर कार सवारों ने मुरादाबाद तक लिफ्ट देने की बात कही।
ब्रजघाट गंगा पुल पार करते ही कार सवारों ने तमंचा व चाकू निकालकर मुनेश को धमका दिया और उनका बैग छीन लिया, जिसमें ₹11,500 नकद व डेबिट कार्ड था। विरोध करने पर उन्होंने पीड़ित की पिटाई भी की।
अमरोहा ले जाकर खाते से निकाले ₹25,000
बदमाश पीड़ित को जनपद अमरोहा के धनौरा क्षेत्र तक ले गए। वहां जान से मारने की धमकी देकर डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछा और कार्ड से ₹25,000 निकाल लिए। इसके बाद वे उसे गजरौला क्षेत्र के तिगरी धाम के पास गंगा नदी किनारे ले गए, जहां हाथ-पैर बांधकर उसे कार से नीचे फेंक दिया।
किसी तरह अपने हाथ-पैर खोलकर मुनेश सड़क तक पहुंचे और वहाँ मौजूद पीआरडी जवान को घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गढ़ कोतवाली भेजा गया, जहां तहरीर दर्ज कराई गई।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।