हापुड़। यूपी पुलिस भर्ती की लिखित, शारीरिक परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद अब मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरा कराया जा रहा है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर स्वास्थ्य परीक्षण में लगे चिकित्सकों को हटाकर अब पैनल को बदला गया है, जो आगामी स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल को पैनल का नोडल बनाया है।
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में प्रक्रिया चल रही है। स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ. वेद प्रकाश को स्वास्थ्य परीक्षण पैनल का नोडल बनाया। पैनल में ईएनटी डॉ. चंद्रमोहन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रह्मदयाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय, फिजिशियन डॉ. अभिनव रस्तोगी शामिल थे।
स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी प्रक्रिया चल रही है, इसी बीच अब स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले पैनल को अचानक हटा दिया गया है। हालांकि कई जिलों में पैनल बदलने के आदेश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने पैनल में शामिल चिकित्सकों को उनके मूल नियुक्ति स्थल पर भेज दिया है।
साथ ही जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएस व फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल को पैनल का नोडल बनाया है। पैनल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी सिंह, ईएनटी डॉ. मोहिनी सिंह को शामिल किया है। जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के नहीं होने के कारण गाजियाबाद से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सिंहल को पैनल में शामिल किया है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की पुलिस भर्ती में स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं आयी है। बल्कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर पैनल को बदला गया है। स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया को ऐसे ही आगे बढ़ाया जाएगा।