एक मकान और दुकान में सरकारी चावल के बोरे रखे होने की सूचना पर आपूर्ति विभाग की टीम ने मारा छापा, 14 लाख रुपये का चावल हुआ बरामद
जनपद हापुड़ धौलाना के सपनावत गांव में एक मकान और दुकान में सरकारी चावल के बोरे रखे होने की सूचना पर आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारा। मौके पर टीम ने 1100 चावल के कट्टे बरामद किए।
सपनावत गांव में सरकारी चावल जमा करने के संबंध में कई दिन से ग्रामीण शिकायत कर रहे थे। शुक्रवार को आपूर्ति निरीक्षक धौलाना प्रीति रानी, सप्लाई विपणन अधिकारी वीरेंद्र सिंह और कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार जादौन के नेतृत्व में गांव सपनावत में एक व्यक्ति के घर और दुकान पर शुक्रवार देर शाम टीम ने छापा मारा।
मौके से 1100 कट्टे चावल बरामद हुए। जिनकी कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है। छापे से गांव मे हड़कंप मच गया। इस संबंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार जादौन का कहना है टीम ने छापा मारा है लेकिन अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। अगर शिकायती पत्र मिलता है तो जांच पड़ताल कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि चावलों की सूचना चार-पांच दिन पहले भी दी गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इसका संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। इस पर शुक्रवार देर शाम अधिकारियों ने छापेमारी की।