जनपद हापुड़ में श्रावण मास के पहले दिन शिवालय बोल बम के उद्घोषों से गूंज उठे । शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया और बेलपत्र, धतूरा और शहद से पूजन किया।
सावन के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गुंजायमान हो उठे। सभी शिव मंदिरो में हर हर महादेव के जयकारों के साथ बाबा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है।
गांव सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर, छपकौली के प्राचीन महादेव मंदिर, संजय विहार स्थित शिव मंदिी, चंडी रोड, तगासराय, पुराना बाजार, रेलवे रोड स्थित शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में शिवभक्त बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे।
भक्तों ने विधि-विदान से पूजा अर्चना की और शिव के जयकारे लगाते हुए शिवमूर्ति व शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रबंध समिति द्वारा विशेष प्रबंध किए गए।
पंडित संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सावन में शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस माह में रोजाना शिव का जलाभिषेक करना चाहिए। देवों के देव महादेव अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का कल्याण करते हैं। जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करते समय माता पार्वती का ध्यान भी अवश्य करना चाहिए। इससे भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी कृपा प्राप्त होती है।