जनपद हापुड़ में पहले नवरात्र पर बाजारों में आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। दो गुना अधिक खरीदे गए वाहन, भूमि और मकानों की रजिस्ट्री के लिए कार्यालयों में भीड़ रही। पहले नवरात्र पर बाजार में करीब दस करोड़ के कारोबार का आंकलन किया गया।
नवरात्र के पहले दिन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खूब जमकर खरीदारी हुई। कारोबारी ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर कंपनियों द्वारा आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। जिले में करीब एक करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कारोबार हुआ है।
बाजारों में सोने, चांदी भी की जमकर खरीदारी हो रही है। दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। सराफा बाजार में करीब 1.5 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है। राजकुमार सराफ ने बताया कि नवरात्र पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही है। लोग नवरात्रों पर सोने, चांदी के आभूषण खरीदना शुभ मानते है, नौ दिन तक बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है।
एआईजी स्टांप अरुण शर्मा ने बताया कि बुधवार को 76 लोगों ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच कर भूमि और मकानों के बैनामों की रजिस्ट्री करा रहे है। जिससे करीब 50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।