उधार के पैसे मांगने गांव सिरोधन मे आए दंपत्ति को कमरे में बंधक बनाकर जमकर दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की है। जिसमें दंपत्ति घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक जनपद बुलंदशहर के थाना चोला मे गांव नंगला बडौदा निवासी देवेन्द्र कुमार पुत्र हरिकिशन ने कपूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि सिरोंधन मे ससुराल मे नरेश पुत्र सूरजपाल रह रहा है।
जिसपर 1 लाख रूपए है। जिनको मांगने के लिए पीडित अपनी पत्नी के साथ गांव सिरोंधन घर पहुंच गए। मैन गेट को बंद कर दंपत्ति के साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट कर दी। जिसमें पीड़ित दंपत्ति घायल हो गया।
पीड़ित ने कपूरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीडित की तहरीर पर गांव सिरोधन निवासीगण नरेश, पवन,मोमराज व राजू पुत्रगण सूरजपाल,सीमा पत्नी नरेश समेत अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संगीन धाराओ मे केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
इस संबंध में कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार जादौन का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।