दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे अधिकारी
हापुड़। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले हापुड़ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट दो दिवसीय होगा।
दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी में 24 और 25 जनवरी को होने वाले समिट के लिए जिला स्तरीय अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इन उद्योगों की स्थापना से जिले के करीब दो लाख लोगों को रोजगार देने का दावा किया जा रहा है।
हापुड़ में मंगलवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय समिट से पहले देश विदेश से निवेशकों के प्रस्ताव देने का सिलसिला जारी है। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार तक हापुड़ जिले को 21 हजार करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है।
समिट शुरू होने से पहले करीब 23 हजार करोड़ तक निवेश पहुंचने की संभावना है। समिट का पोर्टल पर सीधा प्रशासन किया जाएगा।
जिले में निवेशकों की रुचि को देखते हुए यहां आगामी में काफी संभावनाएं दिख रही हैं। अभी तक प्राप्त प्रस्तावों में करीब 50 बड़ी कंपनियों के प्रस्ताव शामिल हैं।
इनमें क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिल सकेगा। कंपनियों की ओर से की गई घोषणाओं के अनुसार जिले के करीब दो लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू ने बताया कि नई पर्यटन नीति में सभी श्रेणियों की पर्यटन इकाइयों की स्थापना पर किए गए निवेश पर सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी की अधिकतम सीमा दो करोड़ से 40 करोड़ रुपये तक होगी।
पर्यटन इकाइयों की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये तक के बैंक लोन पर पात्र इकाइयों को पांच साल की अवधि के लिए प्रति वर्ष ऋण राशि का पांच प्रतिशत व्याज सब्सिडी के तौर पर देंगे।