जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में महाभारत कालीन कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का आयोजन 29 अक्टूबर से आरम्भ होगा।
गंगा स्नान मेला की तैयारी के लिए स्थानीय अधिकारियों ने मेला स्थल का भूगोलिक निरीक्षण कर गंगा घाट को देखा।
गत वर्ष मेला में मुख्यमंत्री के आने की सम्भावना के चलते भव्य रुप दिये जाने का प्रयास किया गया था मगर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं लगा तो मेला सामान्य रुप से आयोजित किया जा सका था।
राजकीय गंगा स्नान मेला इस वर्ष भव्यता दिये जाने के लिए प्रशासन एक्टिव मोड में है। 13 दिवसीय गंगा स्नान मेला 29 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक होगा।
एसडीएम विवेक कुमार यादव, सीओ पवन कुमार, कोतवाल अभिनव सिंह पुंडीर टीम के साथ गुरुवार को लठीरा कच्चे घाट पर पहुंचे। अधिकारियों ने मेला स्थल में लहरा रही फसलों को देखा तथा गंगा घाट पर गंगा के जल स्तर और कटान का नजारा देखा।
दूसरी पुलिया से मेला मार्ग जर्जर प्राचीन राजकीय गंगा स्नान मेला की तैयारी बेशक 2 महीना पहले से की जाती हो मगर कार्य मेला के समय बीच में ही कराये जाते है।
गत वर्ष नगर के मुख्य चौपला से नक्का कुंआ पहली पुलिया तक सड़क का निर्माण कार्य मेला के बीच में कार्य शुरु हुआ तो व्यवस्था बिगड़ने पर तत्कालीन जिला अधिकारी ने मेला के बीच में कार्य को रुकना पड़ा था।