हापुड़ में निकाय चुनाव होने के बाद नगर पालिका में तीसरी बैठक अगले सप्ताह आयोजित होने की उम्मीद है। बैठक को लेकर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तैयारी तेज कर ली है। सभासदों से वाडौँ में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।
जबकि पिछली दो बोर्ड बैठकों में पास हुए प्रस्तावों में से अधिकांश कार्य शुरु तक नहीं हो सके हैं। नगर पालिका में मई माह में नए पालिकाध्यक्ष के रूप में पुष्पा देवी ने शपथ ग्रहण की थी। इसके बाद 21 जून को पहली बोर्ड आयोजित की गई, जिसमें 22 करोड़ रुपये की लागत के 64 प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। इसके बाद 17 सितंबर को दूसरी बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 17 करोड़ रुपये के 55 प्रस्ताव पास किए गए लेकिन दोनों बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद अधिकतर प्रस्ताव धरातल पर नहीं उत्तर सके।
नगर में न तो आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोगों को निजात मिल पाई है और न ही शहर की सफाई व्यवस्था सुधर पाई है। इसका प्रभाव स्वच्छता रैकिंग पर भी पड़ा। इसके साथ ही विकास कार्य न होने के विरोध में पिछले माह सभासदों ने भी नगर पालिका में धरना दिया था, जिसके बाद सभासदों को जल्द विकास कार्य शुरु कराने का आश्वासन दिया गया था।
अब नगर पालिका की तीसरी बोर्ड बैठक कराने की तैयारी शुरु कर दी गई हैं। उम्मीद की जा रही है की अगले सप्ताह बोर्ड बैठक हो जाएगी। फिलहाल बोर्ड बैठक की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है, बैठक से तीन दिन पूर्व इसकी घोषणा कर दी जाएगी।इसके लिए नगर पालिका के 41 वार्डों के सभासदों से एजेंडे में विकास कार्य शामिल करने के लिए प्रस्ताव भी मांगे जा रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी का कहना है कि बोर्ड बैठक को लेकर पालिका अधिकारियों के साथ विचार किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर तीसरी बोर्ड बैठक होने की उम्मीद है।