हापुड़ जिले में एनईपी के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी, बीकॉम के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार को जिले के 15 केंद्रों पर शुरू होगी। 6500 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। हर कॉलेज में आंतरिक रत्न दस्ता गठित किया गया है, जो केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराना सुनिश्चित करेगा।
वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते विषम सेमेस्टर के छात्र समय से परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे। ऐसे में सीसीएसयू को दस बार तिथि बढ़ानी पड़ी। पांच जनवरी से प्रवेश पत्र निकलने शुरू हुए थे, लेकिन फार्म आठ जनवरी तक भरवाए गए। सीसीएसयू ने परीक्षाएं दस जनवरी से घोषित की थी। इसी क्रम में बुधवार को जिले के 15 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
एसएसवी पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। दो पालियों में परीक्षा होगी। हर कॉलेज में आंतरिक उड़न दस्ते भी गठित कर दिए है, जो केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराना सुनिश्चित करेगा। सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकॉर्ड भी लगाए गए हैं। सीसीएसयू से गठित दस्ता भी समय समय पर केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। इन दिनों जिले के दो केंद्रों पर व्यक्तिगत और बैक पेपर की परीक्षाएं भी चल रही हैं।
एसएसवी पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र- का कहना है की एनईपी के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नकल विहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी।