हापुड़ में एनईपी के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को पोर्टल खुला, वंचित छात्रों ने फार्म भरकर, कॉलेजों में जमा कराए। बुधवार को भी फार्म भरे जाएंगे, पांच जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। उधर, बैक पेपर और व्यक्तिगत की परीक्षा में 1672 छात्र शामिल हुए।
विषम सेमेस्टर के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय 10 बार परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा चुका है। क्योंकि वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण छात्र फार्म नहीं भर पाए थे, छात्रों की फीस भी गलत तरीके से कट गई थी। कटी फीस वापस की जा रही है। जों छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए है वह जल्द से जल्द फॉर्म बार दे। बुधवार को भी फार्म भरे जाएंगे, छात्रों को फार्म कॉलेजों में जमा कराने होंगे।