जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मारकर अवैध पैथोलॉली लैब, क्लीनिक में नर्सरी और ओटी को सील किया। वहीं, 12 झोलाछाप को नोटिस जारी किए गए।
जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों पर तेजी से शिकंजा कंसना शुरू कर दिया है। रोज छापेमार कार्यवाही चल रही है। बृहस्पतिवार को एसीएमओ डॉ केपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर में छापेमारी की।
टीम ने गांव बक्सर में एक अवैध पैथोलॉजी लैब को सील किया। जबकि गढ़मुक्तेश्वर में एक क्लीनिक में ओटी को सील किया। जबकि दूसरे में बच्चों का डॉक्टर नहीं मिलने पर नर्सरी को सील किया गया।
टीम ने 12 झोलाछाप पकड़े। जिन्हें नोटिस जारी किए गए। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से झोलाछाप में हड़कंप मच गया।
एसीएमओ डॉ केपी सिंह ने बताया कि एक अवैध पैथोलॉजी लैब सील की गई है। क्लीनिक में नर्सरी और ओटी सील की गई है। झोलाछाप को किसी भी हाल में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।
जिन 12 झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस जारी किए गए हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर जबाव देना होगा। इसके बाद इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग करेगा।