जनपद हापुड़ में नोएडा मार्ग पर बसों की कमी से जूझ रहे यात्रियों को जल्द राहत मिलेगी। इस मार्ग पर रोडवेज छह अनुबंधित बसों का संचालन कराएगा। इसी माह बसें मिलने की उम्मीद हैं।
हापुड़ रोडवेज डिपो से विभिन्न मार्गों पर फिलहाल 97 बसों का संचालन होता है। इनमें सबसे कम बसें नोएडा मार्ग पर है। हापुड़ व आसपास के क्षेत्र से रोजाना हजारों यात्री नौकरी करने के लिए नोएडा जाते हैं, लेकिन मात्र पांच बसों का संचालन होने से उन्हें काफी परेशानी करनी पड़ती है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने इस मार्ग पर अनुबंधित बस चलाने का निर्णय लिया था।
पिछले माह बसों का अनुबंधन भी हो चुका है और कागजी कार्यवाही भी पूरी होने वाली है। इस माह के अंत तक छह बसें डिपो को मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही हैं। नई बसें ‘मिलने के बाद इस मार्ग पर हापुड़ डिपो की 11 बसें और दो नोएडा डिपो की बसों का संचालन होगा। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। वही यात्रियों को बसों की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि बसों का अनुबंधन हो चुका है। इस माह में ही बस मिलने के उम्मीद है, जिन्हें नोएडा मार्ग पर संचलित कराया जाएगा।