हापुड़ के किठौर मार्ग पर रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। इस सप्ताह से ही किठौर मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिसमे आठ ओर बसों का संचालन होगा। बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
इस मार्ग पर सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। बसों की किल्लत के चलते उन्हें डग्गामार वाहनों में जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। ऐसे में यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी और न ही उन्हें डग्गामार वाहनों से सफर करना पड़ेगा। किठौर मार्ग पर रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लखनऊ मार्ग पर जाने वाली आठ बसें किठौर मार्ग का एक एक चक्कर लगाएगी। जिस के बाद किठौर मार्ग पर यात्रियों को सफर में कोई परेशानी नहीं होगी और यात्रियों को राहत मिलेगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि किठौर मार्ग पर आठ ओर बसों का संचालन किया जाएगा। बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी। किठौर मार्ग पर यात्रियों को सफर में कोई परेशानी नहीं होगी।