जनपद हापुड़ के गढ़ रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में मंगलवार को उपचार के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ गई। ठंड के कारण निमोनिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। सोमवार सुबह अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ गई।
पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लग गई। ओपीडी में कतार में लगकर मरीजों को उपचार मिला। ठंड के कारण निमोनिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
रोजाना 30 से 50 के बीच निमोनिया के मरीज उपचार के लिए अस्पताल आए हैं। ओपीडी में कुल 827 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें बुखार, नजला, जुकाम के सर्वाधिक मरीजों को उपचार मिला।