लखन हत्याकांड में शामिल सुनील और मनीष पर लगा एनएसए
जनपद हापुड़ के कचहरी गेट पर 16 अगस्त 2022 को दिनदहाड़े हरियाणा के लाखन की हत्याकांड कर दी गई थी।
दो दिन पहले पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक लाख के इनामी मनोज भाटी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। अब पुलिस ने जेल में बंद दो बदमाशों पर एनएसए की कार्यवाही की है।
16 अगस्त 2022 को कचहरी गेट के सामने सुबह करीब 10 बजे पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लाखन की तीन बाइकों सवार बदमाशों ने 21 राउंड गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। इस दौरान गोली लगने से हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ था।
अब हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने लाखन हत्याकांड में शामिल दो कुख्यात आरोपी सुनील चचूला व मनीष चन्देला के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की और जमानत के लिए प्रार्थना पत्र देने के बाद यह कार्यवाही की गई है।
लाखन के भाई पवन ने हरियाणा के जिला फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड क्षेत्र के गांव चचूला के रहने वाले सुनील, गांव अनंगपुर के रहने वाले पप्पन उर्फ संजय, वीरू, कुलदीप, सचिन उर्फ सच्चे, अमित उर्फ ऐम्मी, सुभाष, भोलू और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस हत्याकांड से जुड़े शार्प शूटर अंकित को जेल भेज दिया है।
घटना को अंजाम देने के बाद उसी दिन हत्याकांड में शामिल एक नामजद आरोपी सुनील ने जिला गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
इस पूरे मामले में पुलिस अब तक 16 हत्यारोपियों को जेल भेज चुकी है। जबकि एक लाख के इनामी मनोज भाटी को पुलिस रविवार को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है।