हापुड़। मौसम के मिजाज में रोजाना ही उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बारिश ने तापमान गिरा दिया। शनिवार शाम हुई बारिश के बाद रविवार को मौसम ठंडा हो गया और न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई। बारिश के बाद प्रदूषण स्तर भी सुधरा है और एक्यूआई में भी गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद फिर से मौसम बदलने का अनुमान है।
बारिश के बाद ठंड का असर तेजी से बढ़ने वाला है। बारिश के बाद मौसम में ठंड बढ़ गई और हवाएं भी ठंडी हो गईं। रविवार सुबह के समय मौसफ साफ रहा, लेकिन थोड़ी देरी बाद फिर से मौसम ने करवट बदली। आसमान में बादल छा जाने से सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके। बारिश के बाद ठंडक बढ़ने और धूप न निकलने के कारण सर्दी का सितम भी बढ़ गया।
रविवार को अवकाश होने के बाद भी पार्क सुनसान दिखाई दिए और लोग घरों से निकलने में कतराते रहे। बादलों के छाए रहने से बूंदाबांदी की भी संभावना रही, लेकिन बूंदाबांदी न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। शाम ढलते ही सर्द हवाओं का प्रकोप शुरू हो गया। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव के सामने बैठे रहे। बारिश के बाद तापमान में बदलाव देखने को मिला। न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शनिवार के मुकाबले तीन डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 17 डिग्री पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि बारिश के बाद सर्दी का सितम बढ़ेगा। दो दिन बाद बुधवार को फिर से आकाश में बादल छा जाने का अनुमान है।