हापुड़। निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए डीएम प्रेरणा शर्मा ने जिला निर्वाचन कार्यालय में राजनीतिक पदों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव भी मांगे।
निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता लाने, बेहतर और सरल करने के लिए बुधवार को चर्चा हुई। बैठक में बताया कि आयोग के निर्देश हैं कि अब एक मतदान स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाता ही रहेंगे। इसलिए सभी राजनीतिक दल जनपद के सभी 1052 मतदान स्थलों पर अपने बूथ लेवल एजेंट्स नियुक्त कर लें।
आम आदमी पार्टी से सीमा सागर ने कहा कि बीएलओ अपना कार्य समय से पूरा करें। कांग्रेस से नरेश भाटी ने कहा कि बीएलओ अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी के साथ करते हुए नागरिकों के नाम नामावलियों में सम्मिलित करें।
सपा से पुरुषोत्तम वर्मा ने कहा कि बीएलओ की अपडेट सूची उपलब्ध कराई जाए। भाजपा से महामंत्री मोहन सिंह ने कहा कि मोहल्लों के अनुसार मतदाताओं के लिए नजदीक मतदान स्थल बनाए जाए।