हापुड़ में होली के दूसरे दिन वापस जाने के लिए बस एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी। वही बसों में भी पैर रखने की जगह नाह मिली। बसों व ट्रेन में सीट के लिए मारामारी रही। सीट न मिलने के कारण यात्री बसों और ट्रेनों में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हुए।
होली के बाद अब लोगो को लौटने की चिंता, परिवार के साथ होली खेलकर मंगलवार को लोग नौकरी, व्यवसाय पर लौटना शुरू हो गए, जिससे फिर से ट्रेनों और बसों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया। ट्रेनों के जनरल और स्लीपर कोच में तो ज्यादा बुरा हाल था, यात्री कोच में खचाखच भरे हुए थे और खड़े होने की भी जगह नहीं मिली।
होली पर घर लौटने के लिए लोगों ने पहले से रिजर्वेशन करा लिया था, जिससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग पहुंच गई। ऐसे में जिन लोगों को सीट नहीं मिल पाई उन्हें घर पहुंचने के लिए धक्के खाने पड़े। साथ ही यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ी। वहीं बसों में भी यात्रियों की भीड़ रही। नोएडा, दिल्ली के साथ लंबे मार्गों पर चलने वाली बसों में सुबह सीट के लिए काफी मारामारी रही। यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा।