जनपद हापुड़ के हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण औद्योगिक क्षेत्र में 40 लाख रुपये की लागत से लाइटें लगवाएगा।
इनमें दो बड़ी हाईमास्क धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में छोटी- बड़ी करीब ढाई सौ औद्योगिक इकाइयां हैं। यहां करोड़ों रुपये का कारोबार होगा है। लेकिन रात के समय लाइटें न होने के कारण अंधेरा छाया रहता है।
धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र वैसे तो मेरठ जिले की सीमा में आता है, लेकिन राजस्व की दृष्टि से यहां के उद्यमी हापुड़ जिले पर निर्भर हैं। प्राधिकरण क्षेत्र यहां तक फैला है। इस क्षेत्र में लाइटें न होने के कारण उद्यमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
रात में अक्सर लूट और चोरी की घटनाएं भी होती रहती थीं। ऐसे में उद्यमियों की प्राधिकरण के अधिकारियों से लाइटें लगवाने की मांग चली आ रही थी।
उद्यमियों की मांग को देखते हुए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की ओर से इन लाइटों को लगवाने का खर्च वहन किया जाएगा। इनमें दो हाईमास्क लाइटें और 60 अन्य लाइटें शामिल हैं।
एचपीडीए एआई-अजीत कुमार ने बताया कि उद्यमी लंबे समय से लाइट लगवाने की मांग कर रहे थे। इस मामले में टैंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसी माह में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।