जनपद हापुड़ में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली कट ऑफ मेरिट अब 28 जुलाई को आएगी। 29 से दाखिले शुरू हो सकते हैं। तकनीकी कारणों से मंगलवार को भी मेरिट नहीं आ सकी। परंपरागत कोर्स में प्रवेश के लिए एडेड कॉलेज छात्रों की पहली पसंद बने हैं। प्रोफेशनल के लिए सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में मारामारी रहेगी।
तीनों बोर्ड के परीक्षाओं का परिणाम आए दो महीने हो चुके हैं। 21 मई से स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हुए थे, जो 15 जुलाई तक जारी रहे। सीसीएसयू ने पहले 21 फिर 24 जुलाई को मेरिट जारी करने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक भी मेरिट नहीं निकाली जा सकी है।
तकनीकी कमी को कारण बताकर मेरिट की तिथि बढ़ाई गई है। अब सीसीएसयू से 28 जुलाई को मेरिट जारी करने की घोषणा हुई है। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में छात्र कॉलेजों में पहुंचे। लेकिन शाम तक इंतजार करने पर भी मेरिट नहीं आने पर वह मायूस लौट गए। अब 29 जुलाई से एडमिशन शुरू होने की उम्मीद है। कॉलेजों में एडमिशन के लिए मारामारी रहेगी।
जिससे दाखिले की प्रक्रिया पिछड़ रही है। जिससे छात्रों को मेरिट का इंतजार है। बता दें कि पहले ही प्रवेश की प्रक्रिया काफी पिछड़ी हुई है। जिस तरह द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी तरह नए छात्रों को भी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कम समय मिलेगा। इस समस्या से फिर छात्र परेशान होंगे।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- का कहना है की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीसीएसयू से मेरिट 28 जुलाई को आएगी। इस संबंध में आदेश मिले हैं, दाखिले की तैयारियां पूरी हैं, कमेटी का भी गठन किया जा चुका है। जैसे ही मेरिट आएगी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।